Friday, June 19, 2009

हकलाने के बारे में जागरूकता


डाकपत्थर ,(देहरादून) प्राथमिक स्कूल में समग्र आश्रम की टीम (डा. सतेन्द्र ,विजय, परमानंद , नीशू )के द्वारा हकलाने के बारे में अध्यापकों को जानकारी दी गई | स्कूल में दस दिन का शिविर था , जिसमे विभिन्न स्कूल के लगभग सत्तर अध्यापक मौजूद थे |सबसे पहले अध्यापकों को दस मिनट की एक हकलाने की फ़िल्म दिखाई गई ,इसके बाद अध्यापक चार समूहों में बट गए |व् लगभग तीस मिनट तक ग्रुप चर्चा के बाद प्रत्येक ग्रुप ने हकलाने के बारे में प्रसेंटेशन दिया |और अंत में डाक्टर सतेन्द्र द्वारा लिखी गई हकलाने की एक-एक किताब सभी अध्यापकों को दी गई |(विजय कुमार)

No comments:

Post a Comment

Thanks for your comments. It will be published soon after moderation!