Wednesday, October 14, 2009

ग्रुप स्पीच थिरेपी


विजय (समग्र स्पीच थिरेपिस्ट ) ने साधना केन्द्र आश्रम के स्कूल में ग्रुप स्पीच थिरेपी बच्चों के साथ आयोजित किए |लगभग १५ बच्चों ने भाग लिया ,समग्र आश्रम की टीम पिचले एक वर्ष से साधना केन्द्र के स्कूल के बच्चों के साथ स्पीच थिरेपी का शेसन आयोजित करता आ रहा है |आज की तारीख में नतीजा यह निकल कर आ़या है कि सभी बच्चों की स्पीच काफी अच्छी हो गयी है , (जिन बच्चों को स्पीच थिरेपी की आवश्यकता थी ) लेकिन अभी भी , कुछ बच्चों को स्पीच थिरेपी की आवश्यकता है | जिन बच्चों की स्पीच पर अभी और काम करने की जरूरत है , वे बच्चें चित्र में अपने टीचर के साथ स्पीच थिरेपी का अभ्यास करते हुए | आज के शेसन में ये बच्चे छोटे समूह में बैठकर विजय के साथ स्पीच थिरेपी का अभ्यास किए व् अपने हकलाने से सम्बंधित अनुभव को एक दूसरे को बताया |इसके अलावा आज समग्र में राजू (काल्पनिक नाम उम्र १७ वर्ष ) आया व् बताया कि हमें बोलने में कभी -कभी रूकावट होती है, पर मैं हकलाता नही | विजय ने उसे हकलाने से सम्बंधित फ़िल्म दिखाई |और बातें की | राजू ने बताया कि फ़िर दुबारा मैं अपनी स्पीच ठीक कराने के लिए आश्रम में आयेगा |

1 comment:

  1. Great! I will take care of these children.. No problem. My pleasure.

    ReplyDelete

Thanks for your comments. It will be published soon after moderation!