Sunday, January 17, 2010

नेहारुग्राम विजिट



आज मै विजय कुमार समग्र ट्रस्टी श्रीमती सुचित्रा अग्रवाल के साथ नेहारुग्राम गांव में गया , श्रीमती सुचित्रा अग्रवाल नेहारुग्राम की महिलाओं से बात चीत की तथा नेहारुग्राम में एक सिलाई का सेंटर बनाने को कहा, जहां पर गांव की गरीब महिलाएं सिलाई सिख सकेगी | तथा विजय ने गांव में कुछ बच्चों से हकलाने के बारे में बात की , गाव में एक हकलाने वाला बच्चा मिला , जिसका नाम सौरभ था , सौरभ दसवीं कक्षा में पढ़ाई करता है ,सौरभ को बोलने में रूकावट होती है , विजय ने सौरभ से बात की तथा विजय ने बताया कि समग्र में स्पीच थिरेपी फ्री में कराई जाती है , विजय के द्वारा सौरभ को परामर्श देने पर ,सौरभ ने बताया कि मैं समग्र में स्पीच थिरेपी करवाने आउंगा | पहले चित्र में नेहारुग्राम के बच्चे का एक फोटो तथा दुसरे चित्र में निलुत्पल के साथ स्पीच थिरेपी सेशन में बैठे विजय कुमार |

No comments:

Post a Comment

Thanks for your comments. It will be published soon after moderation!