Sunday, February 21, 2010

केनेडियन गेस्ट





समग्र में कनाडा से आये मेहमानों ने नेहारुग्राम गांव का दौरा किया, जहां महिलाए सिलाई सिख रही है | चित्र एक , तीन, व चार में महिलाओं द्वारा बनाए गए बच्चे के छोटे -छोटे कपड़ो को देखते हुए केनेडियन मेहमान | इस दौरान मेहमानों ने नेहारुग्राम की महिलाओं से बातचीत भी किया , महिलाए काफी खुश थी मेहमानों से मिलकर |कनाडा से आये मेहमान समग्र में लगभग बीस दिन तक रहेंगे तथा अन्य - अन्य स्थानों का (मसूरी, हरिद्वार ,स्कूल इत्यादि ) भ्रमण करेंगे |चित्र पांच में सिलाई सीख रही महिलाओं का फोटो लेते केनेडियन मेहमान | तथा चित्र दो में डाक्टर प्रदीप व श्रीमती सुचित्रा अग्रवाल के परिवार के साथ रात के भोजन के साथ मेहमान |

No comments:

Post a Comment

Thanks for your comments. It will be published soon after moderation!